शहाबगंज में चकरोड निर्माण के दौरान हुआ विवाद, पहुंच गई तीन थानों की पुलिस, तूल पकड़ने से पहले ही......
पुलिस ने तूल पकड़ने से पहले ही मामले को सुलझाया
चकरोड का कुलावा बना विवाद का जड़, ग्रामीण हुए लामबंद
जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के सिवान में डीह बाबा को जाने वाले मार्ग पर लगे कुलावा को लेकर ग्रामीण गुरुवार को लामबंद हो गये। वहीं पुलिस के द्वारा पुनः कुलावा स्थापित कराने के बाद ग्रामीण शान्त हुए।
विशुनपुरा गांव के सिवान में डीह बाबा के यहां जाने के लिए चकरोड़ का निर्माण कराया जा रहा है। चकरोड़ के जाने वाले मार्ग के बगल से नाबदान का पानी बहने के लिए नाली गुजरी है। ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से नाली में कुलावा लगा दिया। जिससे सुगमता पूर्वक मंदिर पर लोग आना जाना शुरू कर दिया। लेकिन कुलावा लगते ही विवाद पैदा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि प्रधान पक्ष के लोग थाने पर पहुंच कर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने बढ़ते विवाद को देखते तत्काल मामले को निस्तारण को सजग हो उठी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नीरज सिंह पटेल के नेतृत्व में शहाबगंज, चकिया और इलिया थाने की पुलिस विवादित स्थल पर पहुंच गयी। दोनों पक्षों को समझा बुझाकर पुराने लगे कुलावा को हटाकर नया कुलावा स्थापित करा दिया। जिससे बड़ा विवाद होने से पहले ही हल हो गया।
इस दौरान ग्रामप्रधान प्रभात रंजन पटेल, थाना प्रभारी अवनीश कुमार राय, चकिया कोतवाली रहमतुल्लाह खान, एसआई जेपी यादव, सुबाष यादव, आनंद प्रजापति, ग्रामीण रामवृक्ष यादव, राजाराम यादव, इन्द्र देव, सहादुर, सम्भू यादव, दूधनाथ, कमलेश, पप्पू यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।