शादी का सपना दिखा कर दो साल तक किशोरी का शारीरिक शोषण रहा युवक
किशोरी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश
जनसंदेश न्यूज़
मरदह/गाजीपुर। थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में दो वर्षों से नाबालिग किशोरी के साथ एक युवक उसका शोषण करता रहा। उक्त युवक नाबालिग से शादी का वायदा कर बाद में इंकार कर दिया। जिसके बाद स्थानीय संभ्रांत लोगों ने पंचायत कर विवाह का दबाव बनाया। लेकिन युवक पंचायत की बातों को नजरअंदाज कर चलता बना। उसके बाद पीड़िता ने थाने में उसके खिलाफ तहरीर दिया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई।
मरदह थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 24 वर्षीय युवक ने 16 वर्षीय नाबालिग से शादी की बात कर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। किशोरी युवक पर बार-बार शादी करने की बात कहती रही, लेकिन युवक कोई न कोई बहाना बनाकर टाल जाता रहा। युवक द्वारा शादी की बात टाल जाने को लेकर नाबालिग किशोरी के परिजनों ने गांव में पंचायत किया।शादी को लेकर दो दिनों तक क्षेत्र के संभ्रांत लोग पंचायत करते रहे।
लेकिन युवक ने पंचायत की बात नही मानी। वह किशोरी से शादी करने से मना कर दिया। साथ ही मौके से फरार हो गया। पीड़ित किशोरी ने थाने पहुंच कर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद तलाश में जुटी है।
इस मामले में सीओ कासिमाबाद महमूद अली ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। बहुत जल्द युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।