सीएम योगी ने सब्जी की दुकानों को रौंदने वाले दरोगा को निलंबित कर उसके ही वेतन से नुकसान की कराई भरपाई


एसएसपी व एसपी ने मौके पर पहुंच कर किसानों को दिये पैसे

जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। घूरपुर कस्बा स्थित सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं की दुकान को दरोगा द्वारा कुचलने के वायरल वीडिओ को देख जहां एसएसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिए थे। वही इस मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं संज्ञान लेते हुए निलंबित कर आरोपित दरोगा के वेतन से कटौती कर नुकसान की भरपाई करने का निर्देश दिया है। शनिवार की देर शाम एसएसपी ने एसपी यमुनापार व सीओ करछना को घूरपुर थाने भेज पीड़ित किसानों की नुकसान की भरपाई कराई। जिससे किसानों और दुकानदारों में खुशी की लहर दौड़ गई। 
घूरपुर बाजार स्थित सप्ताहिक सब्जी मंडी में बुधवार की शाम थाने के दरोगा सुमित आनंद ने सरकारी गाड़ी से दर्जनों सब्जी की दुकानों को बर्बरता पूर्वक कुचल दिया था। जिसका वीडिओ गुरुवार के दिन वायरल हुआ। जिसे संज्ञान में लेते हुए एसएसपी प्रयागराज सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने दरोगा सुमित आनंद को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया था। 



वहीं इस मामले को मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए आरोपित दरोगा को निलंबित करा उसके वेतन से कटौती कर नुकसान की भरपाई के आदेश दिया। जिसपर नवागत एसपी आईपीएस यमुनापार चक्रेश मिश्र व सीओ करछना आशुतोष तिवारी को घूरपुर थाने भेज प्रभावित किसानों को बुला, उनसे हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली। जिसका जीतना नुकसान हुआ था, उसे उतना नकद रूपए दिया गया। 
इस दौरान 11 लोगों को आठ हजार नुकसान के रुपए दिए गए। बताया गया कि अन्य दुकानदारों किसानों को भी चिन्हित कर नुकसान की अदायगी की जायेगी। इस बीच एसपी ने दुकानदारों किसानों से अपील किया कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सभी लोग अपनी दुकानें लगाए कोई भी परेशान नही करेगा। पुलिस पूरी तरह सहयोग करेगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार