सफेदपोश की आड़ में बेखौफ हो रहा ओवरलोडिंग एवं बालू तस्करी, माफियाओं के बीच कभी भी तन सकती है बंदूकें
जनसंदेश न्यूज
सुहवल/गाजीपुर। यूपी सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद सफेदपोशों के संरक्षण में पुलिस की मिलीभगत से बालू माफिया पूरी तरह से सक्रिय है। क्षेत्र में ओवरलोडिंग एवं लाल बालू के तस्करी का खेल रूकने का नाम नहीं ले रहा है। थाना अन्तर्गत मेदनीपुर, कालूपुर, बहलोलपुर, डुहियां सहित दर्जनों जगहों पर बिहार से ट्रकों पर ओवरलोडिंग का खेल कर इन जगहों से जनपद सहित अन्य गैर जनपदों को ट्रकों, ट्रालियों आदि से ले जाया जाता है।
इन जगहों पर सुबह होते ही लक्जरी गाडियां जो बिहार से लगायत गैर जनपदों की फरार्टा भरने के साथ ही उसमें सवार लोगों का जमावड़ा लगने लगता है। हालांकि जिलाधिकारी द्वारा बालू लदे वाहन जो विभिन्न परियोजनाएं जनपद में जारी है। करीब 104 वाहनों की अनुमति डेढ माह पूर्व मिली थी। इसके बावजूद परियोजनाओं की आड़ में उससे कई गुना अधिक बालू लदे ट्रक सहित अन्य ओवरलोड वाहनों का बेखौफ तरीके से हमीद सेतु से होकर गुजरने का सिलसिला जारी है। यह सब खेल देर रात्रि नौ बजे से लेकर पांच बजे भोर तक खेल चलता है। जिसकी पूरी निगाहबानी खुद बालू माफिया करते है।
जानकारों की माने तो यह सभी खेल पुलिस और सफेदपोशो की मिली भगत से चल रहा है। वहीं ओवरलोडिंग का यही हाल रहा तो हमीद सेतु कभी क्षतिग्रस्त हो सकता है। इधर सुहवल थाना अन्तर्गत मेदनीपुर, कालूपुर, बहलोलपुर के पास ठीक हाई-वे किनारे बालू की मंडी सजती है। जिसमें मोल भाव जमकर होता है, इसको लेकर कई बार मारपीट भी हो चुकी है। बावजूद प्रशासन उदासीनता बरत रहा है, लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह लापरवाही जारी रही तो यहां लाल बालू की हो रही तस्करी को लेकर कभी भी बालू माफियाओं के बीच बंदूकें तन सकती है। साथ ही बालू लदे वाहनों की रफ्तार इतनी कि अगर कोई चपेट में आ जाए तो बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
इस मामलें में उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने कहा कि पूर्व में जारी लॉकडाउन में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में संचालित विभिन्न परियोजनाओं के लिए करीब 104 वाहनों की अनुमति दी गई थी, रहा सवाल अवैध धन उगाही कर थाना पुलिस के द्वारा ओवरलोड वाहनों के संचालन में सहयोग करना गंभीर विषय है। कहा कि ओवरलोडिंग एवं भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, औचक निरीक्षण कर सभी संबंन्धित के खिलाफ जाचों-परांत कड़ी कार्रवाई की जायेगी।