सफाई कर्मचारी हत्याकांड का हुआ खुलासा, इस कारण से हुई थी हत्या
जनसंदेश न्यूज़
मांडा/प्रयागराज। भारतगंज कस्बा मंगलवारी बाजार निवासी साजन कुमार 20 वर्ष नगर पंचायत में संविदा सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत था। बीते 3 जून को साढ़े सात बजे कस्बा सगरा तलाब स्थित सीढ़ियों पर गला रेत कर सफाई कर्मी की निर्मम हत्या कर दी गई थी। मांडा पुलिस ने शनिवार को हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
इंस्पेक्टर माण्डा ने बताया कि मृतक साजन का पड़ोसी आकाश पुत्र नाटे को आलाकत्ल के साथ माण्डारोड चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त को कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है। वहीं अभियुक्त आकाश से मांडा पुलिस ने पूछताछ में आरोपी ने हत्या की वजह भूमि विवाद को बताया है।