सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के नौ लोगों की दर्दनाक मौत, ट्रक व स्कॉर्पियाे की जबरदस्त टक्कर
जनसंदेश न्यूज़
कुंडा/प्रयागराज। थाना नवाबगंज अंतर्गत प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर वाजिदपुर स्थित पराग नगर में भोर सुबह 5 बजे स्कार्पियो व ट्रक की आमने-सामने की टक्कर से स्कार्पियो सवार नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वाले सभी सदस्य एक ही परिवार के बताये जा रहे है। जिसमें चार पुरुष, तीन महिला, एक 5 वर्षीय बच्चा व 14 वर्षीय बालिका शामिल है। वहीं घटना में घायल को ऊंचाहार सीएससी ले जाया गया। जहां से रायबरेली जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शवों को स्कॉर्पियो से निकालने के लिए ग्लेंडर गैस कटर से उसकी छत को काटना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 तारीख को इन सभी लोगों का ट्रेन से रिर्जवेशन हुआ था। अपने घर जाने के लिए जल्दी की वजह से यह लोग किराए पर स्कॉर्पियो करके अपने घर गोसाईपुर थाना शाहपुर जनपद भोजपुर बिहार अपने गांव जा रहे थे। तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गई। चौकीदार हरिलाल गौतम की सूचना पर नवाबगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियो से लोगों का शव निकलवा कर घायल बंटी पुत्र भोलानाथ को सीएचसी ऊंचाहार भेजा। उसके बाद रायबरेली ले जाया गया।
वही मृतकों को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना की सूचना पर मौके पर एडिशनल एसपी दिनेश कुमार एसडीएम कुंडा जल राजन चौधरी सीओ कुंडा राधेश्याम तथा कई थानों की फोर्स मौजूद रहे व यातायात का नियंत्रण करते रहे। पुलिस के अनुसार मृतकों में चितरंजन उसकी पत्नी तथा लड़की भी थी। बताया गया कि चितरंजन के घर पर उसकी लड़की की छेका में शामिल होने लोग जा रहे थे।
नवाबगंज थाना अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा यह कहा गया है कि सभी मृतकों को पोस्टमार्टम हेतु सीधे भेजा जाए और वहीं से एंबुलेंस द्वारा मृतकों के गांव भेजा जाएगा। मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है। वह भी वह भी जिला चिकित्सालय पहुंचेंगे। मृतकों का नाम पता उम्र पोस्टमार्टम हाउस के पश्चात परिजनों के आने के बाद ही पता चलेगा। उधर घायल का रायबरेली में इलाज चल रहा है हालत नाजुक बनी हुई है।