राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए दिव्यांगजन पेश करें दावेदारी, मिला है सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन
निर्धारित 13 श्रेणियों में उल्लेखनीय कार्य पर विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर तीन दिसंबर को होंगे सम्मानित
भारत सरकार के तय वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकते हैं आवेदन का प्रारूप, जिले से भी लें जानकारी
आगामी 25 जून तक विकास भवन स्थित विभागीय कार्यालय में जमा करें प्रार्थना-पत्र, फोन पर लें ब्योरा
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले दिव्यंगजनों या उनके लिए समर्पित संस्था या व्यक्तियों को आगामी तीन दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। सो, संबंधित दिव्यांगजन इसके लिए 25 जून तक आवेदन देकर अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। आवेदन-पत्र का प्रारूप भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग नई दिल्ली की वेबसाइट ‘एचटीटीपी://डिस्एबिलिटीअफेयर्स.जीओवी.इन’ पर मिलेगा।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार के लिए 13 श्रेणियां निर्धारित की गयी हैं। उनमें सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी या स्वनियोजित, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता एवं प्लेसमेंट अफसर या एजेंसी, दिव्यांगजनों के लिए कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति और संस्था, प्रेरणास्रोत, दिव्यांगजनों का जीवन सुधारने के लिए सर्वश्रेष्ठ रिसर्च या नये प्रयोग अथवा किसी प्रोडक्ट का विकास शामिल है।
इसके अलावा अन्य श्रेणियों में दिव्यांगजनों के लिए बाधामुक्त वातावरण सृजन में उत्कृष्ट कार्य, पुनर्वास सेवाएं देने में सर्वश्रेष्ठ जनपद, राष्ट्रीय दिव्यांग वित्त और विकास निगम की सर्वश्रेष्ठ राज्य चैनेलाइजिंग एजेंसी, सृजनशील व्यस्क दिव्यांग व्यक्ति, उत्कृष्ट सृजनशील दिव्यांग बच्चे, सर्वश्रेष्ठ ब्रेल प्रेस, सर्वश्रेष्ठ सुगम्य वेबसाइट और सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी भी हैं।
श्री मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवेदन-पत्रों के प्रारूप भारत सरकार के संबंधित पोर्टल पर उपलब्ध कराए गये हैं। इस बारे में अपना आवेदन 25 जून तक विकास भवन के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा किया जा सकता है। संबंधित जानकारी मोबाइल फोन पर 9450962223 तथा लैंड लाइन फोन नं. 0542-2500693 पर भी ले सकते हैं।