राम मंदिर मुद्दे पर आधारित ‘अपराजित अयोध्या’ फिल्म का डायरेक्शन करेंगी बॉलीवुड की ‘क्वींन’
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) की क्वीन कंगना रनोत (Kangana Ranot) बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय के लिए पहचानी जाती है। उन्होंने अपने अभिनय के दम एक खास मुकाम बनाई हैं। वें समय-समय पर वें अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। दो बार नेशनल अवार्ड (National award) जीत चुकी कंगना अपने अब डायरेक्शन (direction) में भी अपने हाथ बढ़ा रही है। कंगना राम मंदिर के मुद्दे पर फिल्म बनाने वाली है। उन्होंने अपने प्रोजेक्ट ‘अपराजित अयोध्या’ को लेकर विस्तार से बात की है। इसके पहले कंगना ने 2019 में आई फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में लीड किरदार निभाते हुए को-डायरेक्टर की भी भूमिका निभाई थी।
कंगना रनोट के डायरेक्शन में बनने वाली ‘अपराजित अयोध्या’ फिल्म को बाहुबली सीरीज और मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की स्क्रिप्ट पर काम करने वाले राइटर विजयेंद्र प्रसाद लिख रहे हैं। इस खबर की पुष्टि करते हुए कंगना ने कहा है कि पहले मेरा इस फिल्म को डायरेक्ट करने का कोई प्लान नहीं था। मैं इस पर कॉन्सेप्ट लेवल से काम शुरू किया था। मैं इसे केवल प्रोड्यूस करना चाहती थीं और डायरेक्टर कोई और था। हालांकि केवी विजयेंद्र प्रसाद ने जो स्क्रिप्ट लिखी है उस पर एक बड़ी फिल्म बन सकती है, जिसमें ऐतिहासिक चीजें भी शामिल की गई हैं और ऐसी फिल्म में पहले भी डायरेक्ट कर चुकी हूं। मेरे पार्टनर्स भी चाहते थे कि इस फिल्म को मैं ही डायरेक्ट करूं।
उन्होंने कहा कि डायरेक्टर के रूप में मेरा पहला प्रोजेक्ट होते हुए भी इससे नर्वस नहीं हूं। एक फिल्मकार के रूप में पूरी तरफ से फिल्म पर अपना ध्यान केंद्रित रखना चाहती हूं। मेरे लिए, यह कोई विवादास्पद विषय नहीं है। मैं इसे प्रेम, विश्वास और एकता की कहानी के रूप में देखती हूं और हर चीज के ऊपर यह धर्म की कहानी है।
.