प्रेमी की शादी दूसरी जगह तय होने पर प्रेमिका ने उसके घर में एक हफ्ते तक डाला डेरा, अंततः प्यार की हुई जीत
जनसंदेश न्यूज
राजगढ़/मीरजापुर। प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने की सूचना मिलते ही प्रेमिका प्रेमी के घर धमक पड़ी और लगातार एक हफ्ते तक प्रेमी के घर ही डेरा जमा दिया। अंततः परिजनों को उनके प्यार के आगे झुकना पड़ा और सबकी सहमति से दोनों का विधिवत विवाह सम्पन्न कराया गया।
सूचना के मुताबिक गोलू पुत्र लक्ष्मी शंकर निवासी महुली कोटवा मिर्ज़ापुर काफी दिनों से अपने ननिहाल राजगढ़ में रहता था। जहां वह अपनी पड़ोस की चंद्रावती पुत्री सुभाष निवासी राजगढ़ को दिल दे बैठा। लगभग दो वर्षों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलता रहा। गोलू अपनी प्रेमिका चद्रावती से शादी करना चाहता था। लेकिन दोनों के प्रेम प्रसंग के बेखबर घरवालों ने गोलू की शादी दूसरी जगह तय कर दी।
प्रेमी की शादी दूसरे जगह तय होने की खबर लगते ही प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंच गयी और लगभग एक हफ्ते से प्रेमी के घर में ही रहने लगी। इस दौरान दोनों के परिवार वालों के काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वें नहीं माने। अंततः दोनों के प्यार के आगे परिजनों को झुकना पड़ा। सोमवार को राजगढ़ पुलिस चौकी के बगल में बड़ा महादेव के मंदिर पर दोनों पक्षो की रजामंदी से ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की मौजूदगी में मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से प्रेमी व प्रेमिका को परिणय सूत्र में बांधते हुए विवाह संपन्न कराया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने नव युगल को सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद भी दिया।