प्रेम में असफल होने पर हैवान बना प्रेमी, आखिरी बार मिलने को बुलाया और उठाया खौफनाक कदम


धोखे से बुलाकर प्रेमिका की गला दबाकर कर दी हत्या, शव को झाड़ी में छिपाया

जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। घूरपुर थाना क्षेत्र में प्रेम में असफल होने पर प्रेमी ने प्रेमिका का गला दबाकर हत्या कर शव को झाड़ी में छिपा दिया। पुलिस ने आरोपित प्रेमी को गिरफ्तार कर निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपित प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। 
क्षेत्र के चितौरी गांव निवासी आरोपी प्रेमी दिनेश कुमार पटेल पुत्र हरिहर पटेल गांव के ही एक 17 वर्षीय किशोरी से तीन वर्ष पूर्व से प्रेम प्रपंच चल रहा था। दोनों छिप छिपाकर गांव में ही मिलते जुलते थे। इधर कुछ माह पूर्व से दोनों में अनबन हो गई। युवक प्रेमी को दुसरे युवक से बातचीत किए जाने शक हो गया। शक होने के बाद से वह पागल सा हो गया। और मंगलवार की शाम आठ बजे झांसा देकर किशोरी को गांव के बाहर बुला लिया। उसके बाद से किशोरी घर नही पहुंची तो परिजन परेशान हो गए और खोजबीन करने लगे लेकिन कोई पता नही चला।


कड़ाई से पूछताछ पर कबूला जुर्म
थकहार कर बुधवार की शाम परिजनों ने थाने में अनहोनी की आशंका जताते हुए लापता होने की शिकायती पत्र दिए। जिस पर पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर थाने उठा लाई और जब पुलिस ने अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ  किया तो उसने जुर्म कबूल कर झाड़ी में छिपाई शव को बुधवार की ही देर रात बरामद करा दिया। शव किशोरी के घर से सौ मीटर दूर झाड़ी में मिली। शव से दुर्गंध आने लगी थी। शव मिलते ही किशोरी के परिजनों में कोहराम मच गया। मामले में एसओ अनुराग शर्मा ने बताया कि दोनों का पूर्व में संबंध था। विगत माह से किशोरी किसी दूसरे युवक से बातचीत करने लगी थी, इसी के चलते युवक ने उसकी हत्या कर शव को झाड़ी में छिपा दिया था। जिसकी निशानदेही पर शव बरामद कर आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया।



दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे
प्रेमी-प्रेमिका क्षेत्र के ही खटागिया गांव स्थित एक कालेज मे एक ही क्लास दस में पढ़ते थे। एक ही गांव और एक ही क्लास में पढ़ने की वजह से दोनों में दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया था। और बाद में असफल होने पर युवक ने हैवानियत की हद पार करते प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया।


धोखेबाज प्रेमी ने आखिरी बार मिलने का वादा कर बुलाया और दे दी मौत
धोखेबाज प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को आखिरी बार मिलने की विनती और कसमें देकर झांसा देकर बुला लिया। झांसे में आई प्रेमिका को क्या पता कि वह उसे इतनी बड़ी सजा मिलेगी। और वह उसके बताए स्थान पर पहुंच गई। प्रेम में असफल प्रेमी प्रेमिका को देखते ही बौखला गया। और गला दबाकर हत्या कर शव को झाड़ी में छिपाकार सीधे घर आ गया। जिससे किसी पर शक ना हो लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार