प्रयागराज में कोरोना के चार संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप, चिन्हित इलाके हुए सील



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। जिले में कोरोना के मरीजों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को 4 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं दूसरी तरफ करेली इलाके में एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने पर डी ब्लॉक को सील कर दिया है।
आपको बताते चलें कि शहर में लॉकडाउन खुल चुका है। जिससे बाजारों में रौनक है, लोगों की भीड़ हर दुकान पर देखने को मिल रही है। लेकिन बहुत जरूरी है कि सभी सचेत रहें और सजग रहें क्योंकि कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। ताजा मामला अभी दोपहर में प्रकाश में आया है। जिसमें चार नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। अमलवाकला प्रतापपुर, ममहद्दमपुर सराय ममरेज, भारतगंज शुकराना बाजार वार्ड नंबर नौ मांडा और कोना मेजा के चार लोगों की रिपोर्ट आज कोरोना पॉजीटिव आई है। इन सभी को होम क्वांरटीन किया गया है। थाना करैली डी ब्लॉक में जहां पर निगार फारुकी नाम की महिला को कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। वही मंगलवार को करेली पुलिस ने डी ब्लॉक  को शील कर दिया है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार