प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की पाती के लेकर काशी के घर-घर पहुंचे क्षेत्रीय अध्यक्ष


भाजपा के राष्ट्रीय कार्यक्रम परिवार सम्पर्क अभियान की हुई शुरूआत

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यक्रम परिवार सम्पर्क अभियान की गुरुवार को पूरे देश में एकसाथ शुरूआत हुई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाती घर-घर पहुंचने लगी है।  
पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के बागेश्वरी मंडल के बूथ संख्या-257 के परेड कोठी से इसकी शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने बूथ पर निवास करने वाले घरों पर दस्तक दी और परिवार के लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चिठ्ठी देते हुए केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष एवं प्रदेश की योगी सरकार के तीन वर्ष की उपलब्धियों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष में कड़े एवं बड़े फैसले लिए गये, जिसमें जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 एवं 35ए की समाप्ति, मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति, नागरिकता संशोधन कानून को लागू करना एवं करोड़ों हिंदूओं की आस्था का स्थान भगवान श्रीराम के जन्म स्थान पर भव्य राममंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना ऐतिहसिक उपलब्धि है। अभियान में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सिद्धनाथ शर्मा, संतोष सोलापुरकर, सुशील कुमार गुप्ता, गौरव सिंह, वीरेंद्र शर्मा, संदीप अग्रहरी आदि साथ थे। प्रदेश उपाध्यक्ष डा. शिवनाथ यादव ने उत्तरी विधानसभा के सारनाथ मंडल के बूथ संख्या-104 में अभियान की शुरूआत की। महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कैंट विघानसभा क्षेत्र के कैंट मंडल में बूथ संख्या-61 पर घर-घर सम्पर्क करते हुए परिवारजनों को पत्रक सौंपा। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की। उनके साथ नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, अशोक पटेल, राहुल सिंह, मधुप सिंह आदि थे। प्रदेश मंत्री शंकर गिरी ने दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के काशी विश्वनाथ मण्डल के बूथ संख्या-277 भंडारी गली, मीर घाट क्षेत्र में घर-घर सम्पर्क कर पीएम की पाती वितरित किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार