पूर्वांचल में फिर बढ़ा कोरोना का मीटर, कहीं 40 तो कहीं 21, आज मिले.....


पूर्वांचल के जिलों में तेजी बढ़ रहे मरीज, गुरूवार को 85 केस  


गुरुवार को जौनपुर में 40 और गाजीपुर में 21 पाजिटिव मिले


वाराणसी में 11 प्रवासी कोरोना संक्रमित मिले


देवरिया में नौ लोग मिले संक्रमित, संख्या हुई 111


प्रयागराज में भी मिले आठ लोग संक्रमित

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में तेजी से फैलते संक्रमण की रफ्तार बुधवार को थोड़ी धीमी पड़ गई। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 141 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 8870 हो गई। हालांकि गुरुवार सुबह वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, भदोही, चित्रकूट और देवरिया में एक बार फिर मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया, जिसके बाद प्रदेश में अब कुल 9004 संक्रमित हो गए हैं।  प्रदेश में मरीजों की मौत का आंकड़ा 230 पर पहुंच गया है।
वाराणसी के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती प्रवासी कोरोना पॉजिटिव के परिजनों समेत 11 लोगों में गुरुवार को कोरोना की पुष्टि हुई है। आईएमएस बीएचयू के माइक्रोबायोलॉजी लैब से रिपोर्ट आने के बाद सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि जिले में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 214 हो गई है। इसमे दो मरीज ऐसे हैं जिन्होंने खुद बीएचयू जाकर अपना सैंपल दिया था।
उधर जौनपुर में 173 सैम्पल के रिजल्ट आए जिसमें 40 कोरोना पॉजिटिव  पाए गए हैं। शेष 137 नेगेटिव हैं। अब तक 248 मामले जनपद में  हैं। अब तक 111 लोग ठीक हो चुके हैं तीन की मृत्यु हो चुकी हैं134 लोगों का इलाज चल रहा है। उधर प्रयागराज में भी मिले आठ लोग संक्रमित मिले हैं।
गाजीपुर में गुरुवार को अलग-अलग आई जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस के 21 मरीज मिले हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा इनकी छानबीन में जुट गया है। कोरोना संक्रमितों के उपचार से लेकर इनके संपर्क में आने वालों की सूची तैयार की जा रही है। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 152 तक पहुंच गई है। जिनमें से 68 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। जबकि 84 मरीजों का अब भी उपचार चल रहा है। नए मरीजों में एक सऊदी अरब से लखनऊ के रास्ते गाजीपुर आया है। जबकि अन्य महाराष्ट्र और गुजरात से आए हैं। वहीं गुरुवार को मऊ में एक और भदोही में दो कोरोना पाजिटिव केस मिले हैं। देवरिया जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। बुधवार की देर रात आई रिपोर्ट में 9 और मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इससे संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 111 हो गई है। उधर, अभी तक 34 से अधिक लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।  संक्रमण की चपेट में दो स्वास्थ्य कर्मी भी आ गए हैं, जो तरकुलवा मैं सैंपल लेने का काम कर रहे थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार