पूर्वांचल कोरोना अपडेट: वाराणसी-आजमगढ़ में 18-18 और इन-इन जिलों में इतने नये केस


आजमगढ़ में चिकित्सक समेत 18 पॉजिटिव, पूर्वांचल में 56 केस


वाराणसी में 18, चंदौली में तीन कोरोना संक्रमितों की हुई पुष्टि


सोनभद्र में 5, गाजीपुर 2, मऊ में दो  लोग मिले कोरोना पॉजिटिव  


भदोही में 12 प्रवासियों समेत 13 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव 

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है। गुरुवार को रिकॉर्ड तोड़ मरीज मिले। जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा नौ हजार पार हो गया। यूपी में अब संक्रमितों की संख्या 9347 हो गई है। वहीं, 5446 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसके अलावा प्रदेश में 245 मरीजों की मौत हो चुकी है। पूर्वांचल के जिलों में शुक्रवार को 39 नए केस मिले हैं।
वाराणसी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को भी 18 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। आजमगढ़ में शुक्रवार को एक चिकित्सक समेत 18 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही मऊ का एक और मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है। आठ पुराने मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग को झटका लगा है। सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने 16 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। जनपद में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 141 पहुंच गई है।  जनपद में जो 16 नये मरीज पाए गए हैं उनमें जीयनपुर सीएचसी के एक चिकित्सक में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वो मऊ के कोपागंज के रहने वाले हैं। इनकी ड्यूटी रेलवे स्टेशन पर लगाई गई थी। 
सोनभद्र में गुजरात से 10 दिन पहले आने पर होम क्वारंटीन किए गए पांच प्रवासी श्रमिकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. एसके उपाध्याय ने की। उन्होंने बताया कि सभी पांच लोगों को मीरजापुर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि गुजरात से यहां पर इन्हें उसी दिन होम क्वारंटीन कर दिया गया था। 
अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों की संख्या 14 हो गई है। अब तक 1640 लोगों के सैंपल जांच के बाबत भेजे जा चुके हैं। इनमें से 1245 की रिपोर्ट आई है। जिसमें 1231 निगेटिव और 14 पॉजिटिव मिले हैं। गाजीपुर में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। गाजीपुर के संक्रमितों में एक सादात विकास खंड के प्यारेपुर तथा दूसरा दुल्हपुर के धनेशपुर का रहने वाला है। 28 और 29 मई को दोनों मुंबई से आए थे।  उधर, भदोही में 12 प्रवासियों समेत 13 कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार