पूर्वांचल के इस जिले में लेखपाल सहित 25 लोग कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप, इलाका सील



जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। मंगलवार की देर रात और बुधवार को आये रिपोर्ट में एक लेखपाल समेत 25 लोग कोरोना रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए है। जनपद में पहली बार कोई सरकारी कर्मचारी इससे ग्रसित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती करने के साथ कोरोना के मरीजों के घर के आसपास का इलाका सील करके सैनिटाइज किया जा रहा है। 
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात बीएचयू वाराणसी से नगर के ओलन्दगंज निवासी व सदर दतहसील के लेखपाल समेत 11 लोगों की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई थी। संक्रमित मिला लेखपाल ट्रेन द्वारा आने वाले यात्रियों के डिटेल्स करने के लिए ड्यूटी पर लगाये गए थे। माना जा रहा है कि इसी दौरान वें किसी कोरोना पॉजीटिव के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए है। 30 मई को उनका सैम्पल जांच के लिए भेजने के बाद उनके आवास पर क्वांरटीन किया गया था। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम आज उन्हें अस्पताल भेजने के बाद ओलन्दगंज क्षेत्र को सील कर दिया। बुधवार को आये रिपोर्ट में 14 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। लेखपाल को छोड़कर सभी बाहर से आये है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार