पूर्वांचल के इस जिले में अचानक उतरा सेना का हेलीकाफ्टर, जबतक कुछ समझते लोग भर चुका था उड़ान
पुलिस के मुताबिक मौसम खराब होने से पायलट ने उतारी होगी हेलीकाफ्टर
जनसंदेश न्यूज़
मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर। औद्योगिक क्षेत्र में स्थित हेरा कोल्ड स्टोरेज के पीछे बिरधौल पुर गांव जाने वाले मार्ग पर वृहस्पतिवार को करीब 1.45 बजे अचानक हेलीकॉप्टर उतरने से हड़कंप मच गई। आग की तरह सूचना कानों कान फैल गई। हेलीकॉप्टर उतरते ही कौतूहल वश उसे देखने के लिए काफी भीड़ वहां पर एकत्र हो गई। उत्सुकता वश वहां पर पहुंचे लोगों ने मोबाइल से फोटो खींचने में तल्लीन हो गए। वहां पर जानकारी हासिल करने के लिए पहुंची पुलिस जब तक कुछ समझ पाती तब तक हेलीकॉप्टर उड़ान भर चुका था। इसलिए उतरने की सही जानकारी नही हो पाई।
सतहरिया पुलिस चौकी प्रभारी विनोद राय के मुताबिक अनुमान लगाया गया कि बारिश होने से तथा मौसम साफ न होने के कारण हेलीकॉप्टर को दुर्घटना से बचाव में सावधानी बरतने को लेकर पायलट को हेलीकॉप्टर को उतारना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनुमान लगाया गया कि सेना का हेलीकाप्टर था। वह दस से पंद्रह मिनट तक वहां पर रूका था। फिलहाल हेलीकॉप्टर का उतरना चर्चाएं आम होकर लोगों के लिए अबूझ पहेली बन गई।