पूर्वांचल के इस जनपद में कोरोना विस्फोट, चिकित्सक सहित मिले 41 संक्रमित, मचा हड़कंप
दर्जनों पॉजिटिव मिलने से फूले प्रशासन के हाथ पांव
जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। जनपद में मंगलवार को कोरोना का एक बार फिर बड़ा विस्फोट हुआ। जहां एक साथ 41 नये संक्रमित मिले। जिसमें एक चिकित्सक सहित अन्य लोग शामिल है। इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने पर जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गये।
जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज के अलावा फिजीशियन चिकित्सक डा. जीएस यादव जिला चिकित्साल मरीज का उपचार करने के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये। जिला चिकित्सालय में मरीजों को देखते थे। देर रात्रि जिला चिकित्सक की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आ गयी। चिकित्सक के संक्रमित होने की जानकारी जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सक अक्षीधक डा. अनिल शर्मा ने पुष्टि की। अस्पताल को आज मरीजों के बंद कर दिया गया है और पूरे परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है। इसके साथ ही शाम होते-होते मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा होते हुए 41 हो गई। प्रशासन सभी को क्वांरटाइन करने के साथ ही चिन्हित स्थानों को हॉट स्पॉट घोषित कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
ज्ञातव्य हो कि अब तक जनपद में कोरोना संक्रमण के कारण तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या 299 पहुंच गयी है। लॉकडाउन में ढील होने के कारण कोरोना संक्रमण में तेजी आने की संभावना है। वहीं मंगलवार को कुल 41 अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन के हाथ पांव फूल गये है।