पूर्व मंत्री के करीबी ठेकेदार पुत्र ने खुद को मारी गोली, खतरे से बाहर, पुलिस कर रही कई जांच


पुलिस ने लाइसेंसी असलहे को किया बरामद

जनसंदेश न्यूज 
गाजीपुर। पूर्व मंत्री के करीबी बहुचर्चित ठेकेदार त्रिभुवन सिंह के पुत्र की हालत  खतरे से बाहर है। लेकिन ठेकेदार पुत्र द्वारा आत्महत्या के प्रयास में प्रयोग असलहे को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है। वहीं मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, बीते गुरूवार की शाम ठेकेदार पुत्र ने खुद को गोली मार लिया था। जिसके बाद वाराणसी स्थित मलदहिया हास्पिटल में भर्ती कराया गया था।
शहर कोतवाली क्षेत्र के चंद्रशेखर नगर कालोनी में गुरूवार की शाम अभिषेक सिंह  के खुद को गोली मार लिया था। जिसके बाद पुलिस ने उस असलहे को बरामद कर लिया है। क्षेत्रीय दरोगा आशुतोष शुक्ला ने बताया कि अभिषेक सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी थी। हालांकि परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन में जुटी हुई है। 
गौरतलब है कि, बहुचर्चित ठेकेदार त्रिभुवन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह ने परिवारिक विवाद को लेकर खुद को गोली मार लिया था। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र सहित जिलें में हड़कंप मच गया। परिजनों ने घायल अभिषेक सिंह को जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत बताकर वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी स्थित मलदहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां स्थिति खतरे से बाहर है।
बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर नगर स्थित मकान में परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद अभिषेक ने खुद को असलहे से सीने में गोली मार लिया। इधर मामला हाई प्रोफाइल व्यक्ति से जुड़े होने के कारण पूरे जनपद में आग की तरह फैल गई। बहुचर्चित ठेकेदार त्रिभुवन सिंह का जिले सहित अन्य प्रांतो में बड़े स्तर पर कंस्ट्रक्शन का कार्य चलता है। यह पूर्व मत्री ओमप्रकाश सिंह के अति करीबी भी बताए जाते है। वहीं पुलिस भी मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण कदम फूंक-फूंक कर रख रही है।   
 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार