फायरिंग व गाली-गलौज करने के आरोप में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। लालपुर के गोइठ्हा में अज्ञात दो लोगों द्वारा फायरिंग करने व फायर मिस हो जाने पर गाली गलौज देकर फरार होने के मामले में मयंक मिश्रा की तहरीर पर दो अज्ञात के खिलाफ धारा 307, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया। साथ ही वादी के द्वारा अलग-अलग दी गईं तहरीर के कुछ खास बिंदुओं पर जंँच भी शुरू कर दिया है।
मामला लालपुर गोइठ्हा में 5 मई को घटित हुई। सूत्र बताते है कि मयंक मिश्रा जो कि ब्याज पर पैसा चलाने का कार्य करता है। उसके द्वारा गनर लेने व असलहा के लाइसेंस के लिए यह साजिश रची गयी। पुलिस को दी गयी पहली तहरीर बुलेट मोटरसाइकिल सवार दो लोगो का जिक्र करते हुए स्पष्ट असलहा निकालने की बात कही गयी व समय का साफ-साफ जिक्र भी नही। जबकि दूसरी तहरीर में दो अज्ञात नकाबपोशों के द्वारा आवाज देकर बुलाने व बाहर आने पर लक्ष्य कर फायरिंग की बात रात्रि 12.30 बजे घटना को अंजाम देने की बात कही गयी है। फिलहाल पूरे मामले में कई पेच नजर आ रहा है। बावजूद इसके आनन-फानन में बिना जांच मुकदमा दर्ज करना कई सवाल खड़े कर रहा है।