पत्नी को आशिक के साथ देख पति ने जताई नाराजगी तो दोनों मिलकर कर दी हत्या, रेलकर्मी हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा

पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी व प्रेमी को किया गिरफ्तार


कुछ दिन पूर्व घर के बाहर फंदे से लटका मिला था रेलकर्मी का शव

जनसंदेश न्यूज 
सोनभद्र। सदर कोतवाली पुलिस ने रेलकर्मी चंदन की उसके ससुराल बिचपई गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव की गुत्थी को सुलझा लिया है। हत्याकांड में शामिल रेलकर्मी की पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के बाद उनका चालान कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह ने कोतवाली परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते रेलवे कर्मी चंदन की हत्या उसी की पत्नी प्रियंका और उसके प्रेमी कृष्णा चौहान पुत्र रामत चौहान निवासी फुलाइच तरवा-आजमगढ़ ने मिलकर की थी और शव को फंदे से लटकाकर आत्महत्या दिखाने की कोशिश किया था। बताया कि 5-6 जून की रात्रि को राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिचपई में चंदन कुमार पुत्र स्व. शंकर मृत्यु हो जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। 
जिसके संबंध में मृतक के भाई चंद्रशेखर की तहरीर के आधार पर मृतक की पत्नी प्रियंका उर्फ पिंकी, ससुर परमेश्वर भारती, सास चमेली, साले पिंटू तथा पत्नी के प्रेमी कृष्णा चौहान के विरूध्द सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच की गई तो प्रथम दृष्टया मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी की हत्याकांड में संलिप्तता सामने आई। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर सुबह दब बजे रोडवेज बस स्टैंड के पास से मृतक की पत्नी प्रियंका व प्रेमी कृष्णा चौहान को गिरफ्तारी कर लिया गया। 
पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी पत्नी प्रियंका के बताया की कृष्णा चौहान से उसकी दोस्ती थी और 5-6 जून की रात को कृष्णा चौहान उसके घर आया हुआ था, जिसे मृतक ने देख लिया था। वाद-विवाद होने पर प्रियंका व कृष्णा चौहान ने मिलकर चंदन का गला रस्सी से कसकर हत्या कर दिया। अभी विवेचना जारी है और विवेचना के आधार पर अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी की जाएगी। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली मिथिलेश मिश्रा, उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, उप निरीक्षक पूजा कौर, हेड का. विजय शंकर, का. रविकांत सरोज आदि शामिल रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार