पति ने पत्नी को जबरन पिलाई शराब, चार दोस्तों के साथ मिलकर किया सामूहिक बलात्कार, सामने मौजूद मासूम बेटे को भी पीटा
पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। केरल में अभी गर्भवती हथिनी के साथ मानवता को कुठाराघात करने वाली घटना को लोग भूले भी नहीं कि एक और घटना ने पूरे समाज को शर्मसार कर दिया। जहां एक पति ने अपनी पत्नी को पहले जबरन शराब पिलाई और फिर अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर महिला का सामूहिक बलात्कार किया। इस दौरान उनका पांच साल का बच्चा भी वहां मौजूद रहा। उस मासूम को भी हैवान पिता ने बेरहमी से पीटा। गुरूवार को हुए इस बेहद शर्मनाक घटना में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम की है। जहां 25 वर्षीय महिला को उसके पति जबरन शराब पिलाई, जिसके बाद उसके चार दोस्तों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। केरल राज्य महिला आयोग ने इस सामूहिक बलात्कार को लेकर अपने यहां भी मामला दर्ज किया है।
महिला के अनुसार उसका पति उसे और दोनों बच्चों को लेकर बृहस्पतिवार (4 जून) को पुथुकुरिची के पास बीच पर गया। बाद में वह सभी को लेकर पास स्थित अपने मित्र के घर गया जहां महिला को जबरन शराब पिलाई गई और उसके बड़े बेटे के सामने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया।
महिला को एक राहगीर ने सड़क किनारे शराब के नशे में देखा और अपनी कार से उसे उसके घर पहुंचाया। फिर उसने पुलिस को पूरी घटना की सूचना दी। पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर लिया गया है। उसे उपचार के बाद जिला अस्पलात से छुट्टी दे दी गई है।