परिवार के साथ घर लौट रहे ट्रैफिक पुलिस के सिपाही व मां की सड़क दुर्घटना में  मौत, तीन अन्य घायल



जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के केशवपुर के समीप मुबारकपुर के पास गुरूवार की सुबह अपने परिवार के साथ घर जा रहे लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ऑफिस में कार्यरत हेड कांस्टेबल और उनकी मां की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस घटना में उनके परिवार के तीन अन्य लोग भी बुरी तरह जख्मी हुए है, जिनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को नजदीकी चिकित्सालय भेजवाया। 
निवासी माहपुर मोहम्मदाबाद मऊ निवासी मेराज अहमद खा 50 वर्ष, लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ऑफिस में कार्यरत था। गुरूवार की सुबह वह लखनऊ से अपने गांव माहपुर अपनी निजी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर से वापस जा रहा था। इनके साथ इनकी माता समिमुलनिशा 75 वर्ष, पत्नी शबनम खातून व परिवार के सदस्य हबीबा एवं लाडो भी वापस आ रहे थे। गाड़ी मेराज अहमद खां स्वयं चला रहे थे। मुबारकपुर के पास अपने बाएं साइड से जा रहे मेराज के सामने से एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जबरदस्त टक्कर मार दी।  
जिससे गाड़ी में बैठे सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए। गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मां समिमुलनिशा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा मेराज अहमद खां और उनके परिवार के सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल आजमगढ़ पहुंचाया गया। जहां पर मेराज ने भी दम तोड़ दिया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडे व अतरौलिया थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने छानबीन की। वहीं परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। अन्य घायलों का इलाज हास्पिटल में चल रहा है।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार