पड़ोसी से विवाद के बाद लापता हुए युवक की जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिली लाश, मचा हड़कंप
एक सप्ताह पूर्व पड़ोसी से विवाद के बाद घर से लापता था छोटेलाल
जनसंदेश न्यूज
कोन/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के निगाहें गांव के माई भैया टोला निवासी एक युवक का क्षत विक्षत शव मंगलवार की सुबह घर से एक किलोमीटर दूर पहाड़ी पर पेड़ से लटकता मिला। युवक एक सप्ताह पहले पड़ोसी से विवाद के बाद अपने घर से लापता था। पड़ोसी ने थाने में तहरीर देकर युवक व उसके भाइयों पर मारपीट के आरोप में मुकदमा भी दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस लापरवाह बनी रही। युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग किया है।
कोन थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह के मुताबिक थाना क्षेत्र के निगाई गांव के माई धिया टोला 25 वर्षीय छोटेलाल पुत्र मानदेव एक सप्ताह पूर्व घर से लापता हो गया था। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने उसका शव घर से एक किलोमीटर दूर पहाड़ी पर पेड़ से लटकता क्षत विक्षत हाल में शव ग्रामीणों ने देखा। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से उसकी पहचान कराई तो उसकी शिनाख्त छोटेलाल के रूप में हुई।
छोटेलाल बोरिंग मशीन पर मजदूरी का कार्य करता था। इस कारण व अक्सर घर से बाहर रहता था। एक सप्ताह पूर्व वह अपने घर आया था। इसी दौरान उसका अपने पड़ोसी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। पड़ोसी ने थाने में तहरीर देकर छोटेलाल व उसके भाइयों का मारपीट करने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज कराया था। इस मामले में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो छोटेलाल अपने घर से गायब था। घर वाले समझे कि वह अपने काम पर चल गया। आज उसका शव घर से एक किलोमीटर दूर पहाड़ी पर पेड़ से लटकता मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। एसएचओ ने कहा कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।