पांच लाख दा, हम मुकदमें चाट जाईब.....दरोगा का ऑडियो वायरल होते ही मचा बवाल, एसपी ने दिये जांच के आदेश


मुकदमा खत्म करने के नाम पर पांच लाख घूस की मांग 


दरोगा का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जनसंदेश न्यूज़
ग़ाज़ीपुर। जमीन के मामले में विपक्षी से मुकदमा खत्म करने के एवज में दरोगा के  पांच लाख रूपए घूस मांगने का ऑडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। भाजपा नेता ने एसपी से मिलकर जांच के बाद कार्रवाई की मांग किया है। एसपी ने गंभीर मामले को देखते हुए जांच का आदेश दे दिया है। 
मरदह थाना क्षेत्र के नोनरा गांव में जमीन को लेकर किसी मुकदमा में थाने के दरोगा ने विपक्षी से पांच लाख रुपए की मांग किया है। इन दोनों लोग की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसमें दरोगा इजहार खान पांच लाख में मुकदमा चाट जाने की बात कर रहे हैं। ऑडियो में लंबी बातचीत हुई है। जिसमें दरोगा जी द्वारा किसी सती माई की जमीन के मामले को लेकर तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की बातचीत चल रही थी। 
बातचीत में इन्होनें अंत मे विपक्षी से भोजपुरी में कहा कि पांच लाख तोहन लोग से लेवे के बा,, पांच लाख में हम मुकदमा के चाट जाईब। इतनी बात सुनते ही विपक्षी ने कहा कि साहब आप जेवन कहब सब पूरा होई। जैसे ही दरोगा जी का घूंस मांगने का ऑडियो वायरल हुआ पूरे जिले में हलचल मच गई। मचे भी क्यों नहीं लगातार एक हफ्ते में कई मामले पाए गए। 
दरअसल  बिरनो थाना में तैनात दरोगा हंसराज मिश्रा का 20 हजार घूंस मांगने का  जल्द ही ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें निलंबित हुए है, उसके एक दिन बाद जमानियां में दरोगा जी का 45 हजार रूपए अवैध खनन में घूंस मांगने का ऑडियो वायरल हो रहा है। जिस पर अधिकारी अभी जांच के बाद एक्शन लेने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं ताजा मामला सामने आ जाने से पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठने लगा हैं। कुछ भ्रष्ट्राचार में लिप्त पुलिस कर्मी के चलते जनता के बीच पुलिस की छवि खराब हो रही है। 
हालांकि पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह ऐसे लोगो के खिलाफ काफी सख्त एक्शन ले रहे हैं। इस पूरे मामले को लेकर जंगीपुर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी भाजपा नेता कुंवर रमेश सिंह पप्पू  ने एसपी से मिलकर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। बताया कि नोनरा गांव निवासी बब्बन सिंह से दरोगा ने मुकदमा खत्म करने के नाम पर रिश्वत मांगी हैं। दरोगा की क्षेत्र में इस तरह की काफी शिकायते हैं। साथ ही सबूत के तौर पर बातचीत की ऑडियो भी पेश किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार