निर्दयी बाप ने दोस्त के साथ मिलकर तीन मासूम बेटियों को नदी में फेंका, रची अपहरण की झूठी कहानी, कोहराम


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के संतकबीर नगर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक निर्दयी बाप ने अपने तीन मासूम बेटियों को घाघरा नदी में फेंक दिया। मुंबई से 20 दिन पहले घर लौटे इस शख्स ने घटना के बाद अपने कपड़े फाड़ कर ब्लेड से शरीर पर चोट के निशान बना लिये और तीनों बेटियों के अपहरण की झूठी खबर फैला दी।
सूचना के मुताबिक संतकबीरनगर के धनघटा थाने के डिहवा गांव निवासी सरफराज ट्रक चालक है। 20 दिन पहले वह मुंबई से लौटा था। बीती रात उसकी बेटी शना (6), सबा (4) और शमा (दो) की तबीयत अचानक खराब हो गई। वह अपनी बेटियों को लेकर दोस्त नीरज के साथ शनिचरा बाजार के लिए निकला। लेकिन निर्दयी बाप ने डॉक्टर के पास जाने की बजाए रात में मासूम बेटियों को बिड़हरघाट से घाघरा नदी में फेंक दिया। 
वापस अकेले लौटे सरफराज को देखकर उसकी पत्नी सदिरा खातून और मां मरिया खातून परेशान हो गईं। पूछने पर उसने बेटियों के अपहरण की झूठी कहानी बता दी। अपने परिवार और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस को उसकी कहानी पर शक हो गया। पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची। वहां जांच में उसके शरीर पर कोई चोट नहीं मिली। सिर्फ शर्ट फटी मिली। 
कड़ाई से हुई पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद से स्थानीय गोताखोर नदी में शवों की तलाश में जुटे हैं। पुलिस ने सरफराज और उसके दोस्त को हिरासत में लिया है। एएसपी असित श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि की। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार