नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज ने लगाएं सैकड़ों पेड़, नमामि गंगे परियोजना के तहत हुआ पौधरोपण



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। अंतराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र व नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत शुक्रवार को सोराव विकास खण्ड के गाद्दोपुर गाँव में  पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी एषा सिंह, प्रधान राम मूर्ति विकास खण्ड प्रतापपुर के युवा स्वयंसेवक सुभाष द्वारा  वृक्षारोपण किया  गया।  
इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी ने कहा कि जीवन को बेहतर और अधिक प्राकृतिक बनाने के लिए पूरे विश्वभर में पर्यावरण में कुछ सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सभी को जागरुक होना चाहिए और इस परेशानी का सामना करने के लिए सकारात्मक प्रयास करना चाहिए। सकारात्मक बदलावों को लाने के लिए किसी भी देश के युवा ही सबसे बड़ी उम्मीद है। लगाए गये वृक्ष अमरुद्, कनैल, तिकोमा, गुलाचिन, कामनी इत्यादि प्रजाति के थे। इस कार्यक्रम में राजन, अवध कुशवाहा एवं गंगा दूतों और ग्राम निवासी बबलू, संदीप, गोरे लाल, आशीष, आरिफ, सुदामा आर डीपी मौर्य की सहभगिता रही।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार