ननद के प्रेमी पर भाभी का आया दिल, दोनों की बीच बढ़ी नजदीकियां तो भाभी-प्रेमी ने मिलकर...

भाभी और उसके प्रेमी ने मिलकर ननद को उतारा मौत के घाट


पूर्णेश्वर संस्कृत महाविद्यालय में मिले शव का पुलिस ने किया खुलासा 



जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के सिध्दार्थनगर स्थित पूर्णेश्वर संस्कृत महाविद्यालय में क्षत-विक्षत हालत में पाये गये युवती की हत्या के मामले से राज का पर्दा उठ गया है। पुलिस ने हत्या के मामले में युवती की भाभी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया। दोनों ने साजिश के तहत महाविद्यालय में बुलाकर युवती की हत्या कर दी थी। 
सिध्दार्थनगर जिले के एगडेंगवा गांव निवासी बिंजल का गांव के ही अब्दुल के साथ प्रेम प्रपंच चल रहा था। दोनों को मिलाने में बिंजल की भाभी काफी मदद करती थी। इसी दौरान मेल मिलाप बढ़ने से बिंजल की भाभी का दिल भी अब्दुल पर आ गया और दोनों के बीच संबंध प्रगाढ़ हो गये। जिसका पता जब बिंजल को चला तो उसने इसका विरोध किया। 
जिसके बाद भाभी और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके हत्या की साजिश रची।  हत्याकांड का खुलासा करते हुए बिंजल की भाभी और उसके प्रेमी अब्दुल ने बताया कि प्लान के तहत 25 जून को भाभी ने बिंजल को बताया कि अब्दुल उसका इंतजार दूसरे गांव स्थित पूर्णेश्वर आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में कर रहा है। जिसके बाद शाम को आम बीनने के लिए बाहर जाने का बहाना बनाकर घर से निकली। और सीधे संस्कृत महाविद्यालय पहुंची। 
जहां अब्दुल पहले से ही सही मौजूद था और भाभी भी आ गई। इन दोनों ने मिलकर बिंजल के मुंह में कपड़ा ठूंसा और गला घोंटकर हत्या कर दी। दोनों ने मिलकर उसके हाथ पीछे बांधे, फिर गला घोट दिया। एसपी विजय ढुल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि भाभी इसमें मुख्य साजिशकर्ता है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार