नगवां बालू साइट पर तोड़-फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, 63 पर मुकदमा, 11 गिरफ्तार


आरोपितों पर 7 सीएलए एक्ट समेत आधा दर्जन संगीन धाराएं

जनसंदेश न्यूज 
दुद्धी/ सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नगवां बालू साइट पर रविवार की शाम अचानक पकरी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा पहुंचकर किये गए तोड़ फोड़ व खनन कार्य में बाधा डाल ट्रक चालकों से व साइट पर मौजूद लोगों गाली गलौज करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने 48 नामजद व 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने उपद्रव में शामिल 11 लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के बाद चालान कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बालू साइट पर कार्यरत अखिलेश सिंह पुत्र रघुपति निवासी ग्राम चदिया थाना कछवा मिर्जापुर की तहरीर पर अजय पनिका पुत्र अकलू पनिका, अरविंद पुत्र तेज बली सिंह, सुरेश पुत्र प्रेम सिंह, उदल पुत्र तेज बली सिंह, राजेश पुत्र रामचंद्र, हरिचरण पुत्र सुद्दू, उमेश कुमार पुत्र रामचंद्र, दयाशंकर पुत्र चतुर्भुज, रामअवतार पुत्र सुकन, मंजय यादव पुत्र शीतला प्रसाद, कुलदीप पुत्र मोती सभी निवासीगण ग्राम पकरी थाना विंढमगंज के विरुद्ध नामजद व दो दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
तहरीर के मुताबिक सैकड़ों की संख्या में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने अचानक साइट पर पहुंचकर पोकलेन मशीनों के शीशे तोड़ दिया, बैटरी निकाल कर फेंक दिए। वहीं बालू लोड करने आये ट्रक के चालकों व साइट पर मौजूद कर्मचारियों से गाली गलौज भी किया। तहरीर के आधार पर आरोपितों पर 7 सीएलए एक्ट समेत आधा दर्जन संगीन धाराएं लगाई गई हैं। उधर बीती रात हंगामे के बाद बालू का बंद खनन व परिवहन कार्य सोमवार को शुरु हो गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार