मुंबई से लौटे युवक की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजीटिव, मचा हड़कंप, गांव हुआ सील



जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। क्षेत्र के रानीपुर निवासी एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही जहां क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं जिला प्रशासन गांव को हॉट स्पॉट बनाकर काट्रेक्ट ट्रेसिंग के साथ अन्य कार्रवाई में जुट गई है। संक्रमित युवक बीते 17 मई को मुंबई से आया था। जहां उसकी तबीयत खराब होने के बाद उसे रामनाथ धनंजय महिला पीजी कॉलेज स्थित फैसिलिटी क्वांरटीन सेंटर रखा गया था। 
एसडीएम बूढ़नपुर दिनेश मिश्रा ने बताया कि संक्रमित युवक 17 मई को मुंबई से घर आया था। जिसके बाद से वह घर में ही होम कोरन्टीन था। अचानक उसकी तबीयत खराब होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसकी सैंपल जांच के लिए भेजते हुए रामनाथ धनंजय महिला पी जी कालेज के फैसिलिटी कोरेंटिन में एक अलग कमरे में रखा गया था। आज इसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। 
एसडीएम ने यह भी बताया कि युवक के साथ कुल 8 लोगों की रिपोर्ट 29 मई को भेजी गई थी। जिसमंे अन्य 7 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पॉजीटिव युवक बूढ़नपुर के रानीपुर का रहने वाला है। तथा उसे एल-1 हॉस्पिटल के समकक्ष बनाये गए महामृत्युंजय डेंटल कालेज चंडेश्वर, इटौरा, आज़मगढ़ में भेज दिया गया और उसके सम्पर्क में आने वाले लोगों की जांच शुरू कर दी गई है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार