मुंबई से लौटे एक ही परिवार के आठ लोगों में सात की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव, पत्नी की रिपोर्ट का इंतजार, मचा हड़कंप



जनसंदेश न्यूज
सोनभद्र। जिले में सोमवार को कोराना बम फूट और एक ही परिवार के सात लोगों के कोरोना पॉजीटिव की रिपोर्ट आने से प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया। मुंबई से 30 मई को लौटे परिवार के कुल आठ सदस्यों का स्वैब जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें सात की रिपोट पॉजीटिव आई है। परिवार की एक महिला की रिपोर्ट का इंतजार है। जनपद में पहली बार इतनी पड़ी तादाद में कोरोना पॉजीटिव केस मिलने से लोगों में दहशत फैल गई है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 21 हो गया है।
बताया गया कि चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी गांव निवासी एक व्यक्ति मुंबई में परिवार के साथ रहता था। वह मुंबई में अटो चलाता था। लॉकडाउन के दौरान वह परिवार को लेकर 27 मई को बस से मुंबई से झांसी पहुंचा। झांसी से वह 30 मई को एक ट्रेन से वाराणसी और फिर मारकुंडी आया था। प्रधान से जानकारी मिलने के बाद 31 मई को पहुंची स्वास्थ्य टीम ने इस परिवार के सभी आठ सदस्यों का स्वैब जांच के लिए भेजा था। स्वैब लेने से पहले सभी की थर्मल स्कैनिग भी कराई गई थी, जिसमें सब कुछ सामान्य था। परिवार के सात सदस्यों की सोमवार को आई पॉजीटिव रिपोर्ट ने जिला प्रशासन में खलबली मचा दी। 
ऑटो चालक के अलावा उसकी 60 वर्षीय मां, 21, 19 व 15 वर्षीय तीन पुत्रियां, 13 व छह वर्षीय दो पुत्र कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। आटो चालक की पत्नी की रिपोर्ट आनी बाकी है। उक्त व्यक्ति ने बताया कि मुंबई से आने के बाद वे किसी के संपर्क में नहीं रहे। वें सभी घर में ही 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन रह रहे थे। लेकिन 14 दिन पूरा होने से पहले रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई। 
मुख्य चिकित्साधिकारी डा़ एसके उपाध्याय ने एक ही परिवार के सात सदस्यों के कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने की पुष्टि करते हुए बताया कि इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी गई है। उस क्षेत्र को हाट स्पाट घोषित करने के साथ ही सील कर दिया गया है। इससे पूर्व जिले में कुल 14 केस संक्रमित थे। जिसमें तीन ठीक हो गए थे। लेकिन सोमवार को एक ही परिवार के साथ सदस्यों के पॉजीटिव पाए जाने से जिले में कोरोना संक्रमितों का अचानक ग्राफ बढ़कर 21 हो गया। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार