मौजे पर ड्रेजिंग कार्य में लगे मजदूरों की पिटाई कर बदमाशों ने की लूटपाट


सूचना पर पहुंचे विधायक एवं एसपी, हरकत में आयी पुलिस

जनसंदेश न्यूज़
मझौवां/बलिया। हौसला बुलंद बदमाशों ने रविवार की रात पचरुखियां मौजे में चल रहे ड्रेजिंग कार्य करने वाले मजदूरों की न सिर्फ जमकर पिटाई की, बल्कि नगदी, मोबाइल व डीजल भी उठा ले गए। पीड़ितों ने इसकी सूचना हल्दी थानाध्यक्ष के साथ विभागीय उच्चाधिकारियों को दी। फिर विभागीय अधिकारियों ने घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने सोमवार की तड़के घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। 
हल्दी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय व सीओ बैरिया अशोक कुमार सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही बिहार के बक्सर जिले के कई गांवों में दबिश देने निकल पड़े। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने बताया कि सूचना के आधार पर पड़ताल की जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है। 
इधर, विधायक सुरेंद्र सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मजदूर व जेसीबी के ड्राइवर राहुल व दीपक से घटना के बारे में जानकारी ली। वहीं, एसपी देवेन्द्र नाथ ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मातहतों को मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया। 
सीओ बैरिया अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष हल्दी सत्येंद्र राय, थानाध्यक्ष बैरिया संजय कुमार त्रिपाठी, बैराज खंड वाराणसी के जेई दिनेश चंद भारती, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अयोध्या प्रसाद हिंद, बुटन सिंह, अमरेंद्र कुमार ओझा उर्फ पप्पू, गोपाल जी सिंह, पवन जी सिंह, परशुराम सिंह, अरुण ओझा, चंद्र भूषण सिंह आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार