मऊ में दो गांवों के पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद मचा हड़कंप
जनसंदेश न्यूज़
मऊ। जनपद के रतनपुरा विकास खंड अंतर्गत दो गांवों में पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने से प्रशासन सहित दोनों गांवों में हड़कंप मच गया। नगवां गांव में दंपती सहित चार लोग तो इटौरा में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। ये सभी प्रवासी श्रमिक मुंबई से लौटकर गांव आए थे। रिपोर्ट मिलते ही जिलाधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। संक्रमित लोगों को सावधानी के साथ आइसोलेशन के लिए एल-1 अस्पताल भेजा गया तो उनके परिजनों को फेसिलिटी क्वारंटाइन सेंटर। प्रशासन ने गांवों को सील करते हुए उन्हें कंटेटमेंट जोन घोषित कर दिया है। गांव के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराने की योजना बनाई जा रही है।