मनोज तिवारी की जगह इनको बनाया गया दिल्ली नया प्रदेश अध्यक्ष


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) की जगह आदेश गुप्ता (adesh Gupta) को दिल्ली का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। आदेश गुप्ता वर्तमान में काउंसलर है, वें नार्थ एमसीडी के मेयर भी रह चुके है। वें दिल्ली के नये बीजेपी अध्यक्ष के रूप में मनोज तिवारी की जगह लेंगे। 



आपको बता दें कि 51 वर्षीय आदेश गुप्ता का जन्म उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुआ हैं। वें पेशे से कारोबारी हैं। राजनीति में वह बेहद साफ सुथरी छवि के नेता माने जाते हैं। श्री गुप्ता इससे पहले भाजपा, युवा मोर्चा और विद्यार्थी परिषद में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके हैं। कन्नौज के गुरसहायगंज निवासी शंभूदयाल गुप्ता के यहां 1969 में आदेश गुप्ता का जन्म हुआ। उनकी पढ़ाई लिखाई स्थानीय स्कूल में हुई।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार