महानगर उद्योग व्यापार समिति महिला मंच ने कोरोना वारियर्स का किया सम्मान, पुलिसकर्मियों ने दिलाया भरोसा
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोविड-19 की इस महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा एवं सुरक्षा में जुटे कोरोना वारियर्स का लोग लगातार सम्मान कर रहे हैं तथा उनका शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं। मंगलवार को काशी महिला व्यापार मण्डल एवं आम जनता के द्वारा कोतवाली पुलिस कर्मियों को फल एवं फूल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया तथा इस महामारी में दिन रात अपने कर्त्तव्य के निर्वाहन करने के लिए उनका हौंसला बढ़ाया।
इस मौके पर स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों के द्वारा कोरोना महामारी के इस समय 24 घण्टे ड्यूटी पर रहकर लोगों की सुरक्षा तथा सेवा के लिए पुलिस कर्मियों का आभार प्रकट करते हुए पुलिस कर्मियों को कोरोना वारियर्स की उपाधि से नवाजा तथा उनका सम्मान किया गया। महिला व्यापार मंडल व जनता के लोगों द्वारा पुलिस कर्मियों को फल वितरित किए तथा फूल भेंट कर धन्यवाद अर्पित किया। कोतवाली थाना प्रभारी महेश पांडेय द्वारा भी पुलिस के जवानों को सम्मानित करने वाले सभी लोगों का आभार प्रकट कर उन्हें इस महामारी के समय हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर महानगर उद्योग व्यापार समति के ओर से अध्यक्ष प्रेम मिश्रा, महिला अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल, श्वेता अग्रहरि, मंजू जायसवाल, रुपाली खन्ना, भावना, पूजा गिरी, सुनीता गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रही इसके साथ ही थाना प्रभारी महेश पांडेय, अम्बियाँ मंडी चौकी प्रभारी अनिल कुमार मिश्र, गायघाट चौकी प्रभारी श्रीमन नारायण पांडेय, कबीरचौरा चौकी प्रभारी धर्मराज सिंह, सप्तसागर चौकी प्रभारी सचिदानन्द सिंह आदि मौजूद रहे।