मानसून के दस्तक के साथ घाट किनारे सुहाना हुआ मौसम, मां गंगा का बहाव भी तेज, देखें फोटो......



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। मानसून के दस्तक के साथ ही मां गंगा की पानी बढ़ने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। हालांकि अभी शुरूआती बारिश में उतना पानी नहीं बढ़ा, लेकिन फिर भी गंगा की लहरों का बहाव अब पहले की अपेक्षा तेज हो गया है और घाट किनारे मौसम भी सुहाना हो गया हैं। सोमवार को हुई बारिश के बाद बनारस में घाटों पर मनोरम नजारा देने को मिला और मां गंगा की अनुपम छटा दिखाई दी। पानी बढ़ने के कारण लहरों के बीच जलकुंभी भी दिखाई देने लगी, जो पानी के तेज बहाव के साथ बहता नजर आया।  
सोमवार को हुई बारिश के बाद सुहाने हुए मौसम की कुछ फोटो इस प्रकार हैं..... 






Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार