मामा के साथ मिलकर अपने ही सौतेली मां के घर से 11 लाख के आभूूषण लेकर हुआ फरार, बंटवारे के दौरान चढ़ गये हत्थे


चोरी के आभूषण सहित मामा-भांजा गिरफ्तार


मुबारकपुर पुलिस को मिली सफलता

जनसंदेश न्यूज़
आजमगढ़। मुबारकपुर पुलिस ने चोरी के जेवरात के साथ मामा-भांजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रेहाना खातून पत्नी मो. हाशिम निवासिनी पुरानी रानी थाना मुबारकपुर के घर से अज्ञात चोरो द्वारा 11 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण चोरी हो गये थे। जिसमें पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया था।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रो.त्रिवेणी सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर व पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 52 बीघा मैदान इस्लामपुरा मुबारकपुर से 2 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से कीमती जेवरात व आवेदिका का पैन कार्ड व आधार कार्ड बरामद किया। पकड़े गये अभियुक्तो से पूछताछ करने पर बाताया कि गोरखपुर अपने दादी मां के रहने के उपरान्त अपने सौतेली मां के पास आया। वहां से अपनी सौतेली मां के घर पर रहा। घर के बारे में पूरी जानकारी करने के बाद ईद त्यौहार के पहले ही आजमगढ़ आ गया था। 
अभियुक्त सलीम को जब ज्ञात हुआ कि मेरी सौतेली मां अपना घर बंद करके आजमगढ़ गयी है और रात में आजमगढ़ अपने रिश्तेदार के यहां रूकी है तो शाम को सोनू उर्फ दिलशाद के साथ आटो रिक्शा से मुबारकपुर शाम को गये। मुहल्ले में घूमते रहे। देर रात स्पोर्टिंग ग्राउण्ड पर रहकर चोरी की रणनीति बनाई। रणनीति के मुताबिक पेड़ के सहारे घर में प्रवेश करके ताला व दरवाजा तोड़कर सारा सोने के जेवरात चुरा कर शाहगढ़ होते हुए आजमगढ़ दूसरों से लिफ्ट लेते हुए सोनू उर्फ दिलशाद के किराये पर लिए हुए कमरे पर पहुंचकर माल का बंटवारा कर जेवरात को बेचने के लिए जुगत में लग गये। जेवरात बेचने के प्रयास के दौरान ही मुबारकपुर पुलिस द्वारा पकड़ लिए गये। पकड़े गये अभियुक्तों में सोनू उर्फ दिलशाद पुत्र मोहम्मद हसनैन निवासी इस्लामपुर थाना मुबारकपुर व मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद हासिम निवासी पूरा रानी थाना मुबारकपुर शामिल हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार