लूट के दौरान नकाबपोश बदमाशों की पिस्टल ने दिया धोखा, केन्द्र संचालक को पीटकर हुए फरार, मची सनसनी


पिस्टल से फायर करते वक्त गिरा कारतूस 

जनसंदेश न्यूज़
दुल्लहपुर/गाजीपुर। थाना क्षेत्र स्थित धर्मागतपुर केसरुआ मोड़ पर गुरुवार की शाम हत्या व लूट की नीयत से आए बदमाशों ने दुकानदार को पीटकर एवं पिस्टल से फायरिंग करते वक्त असफल होने पर फरार हो गए। इस वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
केसरुआ गांव निवासी गौरव त्रिपाठी पुत्र धीरेंद्र की धर्मागतपुर केसरुआ मोड़ पर सहज जन सेवा केंद्र की दुकान है। जो एक सप्ताह पहले ही खुला है। वहां वह आधार कार्ड से पैसा देने का भी काम करते हैं। गुरुवार की शाम एक पल्सर तथा एक अपाचे बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश एक दुकान से कुछ दूरी पर खड़े रहे। एक दुकान पर उनकी बाइक खड़ी हुई। 
दोनों उतरकर दुकान पर आए और दुकानदार से हालचाल पूछा तभी उसमें से एक बदमाश पिस्टल निकालकर उसे चार्ज करने लगा और दूसरा जो है कंप्यूटर पर निकालने लगा दुकान के अंदर सो रहे विकास त्रिपाठी ने इसका विरोध किया। उसपर एक बदमाश उनसे भिड़ गया। तब तक फायर करना चाहा उसी दौरान उसके पिस्टल से एक गोली गिर गई। घटना में असफल होने पर बदमाश मौके से फरार हो गए। थोड़ी देर बाद  घटनास्थल पर काफी भीड़ जुट गई। पुलिस मौके पर पहुंच जन सेवा केंद्र के संचालक को पूछताछ के लिए थाने लाए। एस ओ जितेंद्र बहादुर सिंह ने कहा घटनास्थल पर जांच करने के बाद कार्रवाई होगी।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार