लॉकडाउन में गई नौकरी तो आशिक के साथ फरार हो गई बीबी, बेवफाई से आहत.....
पत्नी की बेवफाई से आहत हैं पति सहित पूरा परिवार
जनसंदेश न्यूज़
करछना/प्रयागराज। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान नौकरी गवां कर घर बैठ जानें वालों के लिए यह बुरी खबर है। पत्नियों की शान शौकत कमी हुई तो यह वारदात औरों के साथ भी पत्नियों से हाथ धोना पड़ सकता है। दरअसल लॉकडाउन में एक युवक की नौकरी चली गई तो पत्नी ने दूसरे अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पत्नी की इस बेवफाई से पूरा परिवार आहत है।
यह घटना करछना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसरिया गांव की हैं, आज से चार वर्ष पूर्व इस के (काल्पनिक) नाम निहाल नामक युवक की शादी मीरजापुर जिले के एक गांव में (रागिनी) काल्पनिक नाम, युवती से हुआ था। इस अंतराल दोनों के बीच एक चार वर्ष की बच्ची भी हैं। परिवारीजनो के अनुसार रागिनी पढीं लिखी बिंदास खुले आजाद किस्म की महिला थी। शौकीन कपड़े पहनना, और नैनी शहर में नौकरी कर अपनी और अपने बच्ची का ठाट बाट से जरूरतों को पूरा करतीं थी।
पति निहाल भी शहर में एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता था, इधर महीनों पूर्व से वैश्विक महामारी के चलते संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान नौकरी छूट जाने पर घर बैठ जानें पर घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया था। जिसको लेकर पति और पत्नी में तक़रार होने लगी। कई बार 112 नंबर ङायल कर पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पति-पत्नी के बीच होने वाले विवाद को पुलिस वालों ने समझा बुझा कर मामले को शांत करा दिया था।
फिर क्या था आजाद ख्यालों वाली रागिनी रोज-रोज घरेलू डिमांड के लिए पति से तक़रार होने से आजिज आकर मंगलवार की रात्रि शौच के बहाने घर से जेवरात आदि जरूरती सामान लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। इसकी जानकारी रात को ही परिजनों को होने पर करछना थाने में नामजद शिकायत कर, रागिनी के मायके वालों को सूचना देकर बुलाया गया है। हालांकि पुलिस रागिनी और उसके प्रेमी के फोन के माध्यम से जानकारी जुटाने के साथ-साथ मामले को पर्दाफाश करने में जुटी हुई हैं।