कोविड-19 अवधि का बिजली बिल माफ करने हेतु दिया पत्रक, सीएम व उर्जामंत्री से की मांग
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। लॉकडाउन के कारण बुनकरों व गरीब तबके के ऊपर टूटे दुखों के पहाड़ से व्यथित समाजसेवी जीशान अंसारी ने सीएम व उर्जामंत्री को पत्र लिखकर कोविड-19 महामारी के अवधि की बिजली बिल माफ करने की मांग की। सोमवार को उन्होंने मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल को पत्रक सौंपते हुए महामारी के अवधि तक की बिजली बिल माफ करने की मांग की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे लॉकडाउन की अवधि में गरीबों की मदद करने तथा लोगों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान वें कई गरीब बस्तियों व बुनकर बस्तियों में पहुंचने पर उनकी समस्याओं को भी करीब से देखा। बुनकरों सहित उज्ज्वला योजना के कई लाभार्थियों की समस्याओं समझा। लॉकडाउन के कारण उनके आय के स्रोत्र पूरी तरह से समाप्त हो चुके है। जिसके कारण वें बिजली का बिल भुगतान करने में असमर्थ है। ऐसे में इन लोगों का कोविड-19 की अवधि तक का बिल माफ करना न्यायोचित होगा।
इस दौरान उनके साथ रजत श्रीवास्तव, अमरेन्द्र पाण्डेय, आलम शेख, आसिफ अंसारी, जाहिद अख्तर, गौरव जायसवाल सहित अन्य मौजूद रहे।