कोरोना से लड़ाई में पब्लिक स्कूल एसो. ने उठाया यह बड़ा कदम, डीएम से मिलकर दी......
सीएम राहत कोष में दिया डेढ़ लाख रुपये की राशि
एसोसिएशन के सामाजिक पहल की हो रही सराहना
जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। कोरोना महामारी से लड़ाई में अब गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन भी उतर आया है। संघ का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य से मुलाकात कर उन्हें डेढ़ लाख रुपए का सहयोग दिया। यह सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी गयी है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा किये इस सामाजिक पहल की सराहना की जा रही है।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि यह राशि राज्य में कोरोना महामारी से बचाव, नियंत्रण तथा स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी के लिए दिया गया है। उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण के इस घड़ी में संघ के सभी सदस्य बढ़-चढ़कर अपना सामाजिक दायित्व निभा रहे हैं। एसोसिएशन के चैयरमैन पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा और शाहफैज पब्लिक स्कूल के निदेशक नदीम अहमदी ने आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि देश मे कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है। सामाजिक दूरी मास्क व सेनीटाइजर का प्रयोग के साथ भारत सरकार द्वारा विकसित आरोग्य सेतु एप व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयुष कवच ऐप सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन कर कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सकता है।
जिले में बाहर से आए प्रवासी लोगों से अपील किया गया कि वह अस्पताल में जाकर अपनी जांच कराएं और डॉक्टर के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करें। गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन पूर्व में भी जिले में आए भीषण बाढ़ आपदा राहत कोष मे सहायता देने के साथ ही ठंड में कंबल वितरण जैसे सामाजिक कार्यक्रम भी करता है और आगे भी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करता रहेगा।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से नरेंद्र सिंह, राजेश कुमार वर्मा, कृष्णानंद राय, विक्रमा मौर्य, सुरेंद्र सिंह यादव, रिशु जालान, चंद्रशेखर सिंह, अजय यादव, सुभाष कुशवाहा, डॉ अमरनाथ राय, सुधीर कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।