कोरोना संकटकाल में भाजपा की वर्चुअल रैली, प्रदेश अध्यक्ष ने बनारस के पत्रकारों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दी जानकारी


भाजपा की वर्चुअल रैली में जुड़ेंगे कई वर्ग के लोग: स्वतंत्र देव सिंह  


              
गिनाईं मोदी की उपलब्धियां, महामारी से उबरने को मिलकर काम कर रही सरकार व भाजपा


संकट व असमंजस में पड़े छात्र, कारोबारी आदि को प्रधानमंत्री ने दिया है 100 फीसदी भरोसा

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर यूपी में भाजपा छह वर्चुअल रैली आयोजित करेगी। उसमें बड़ी संख्या में समाज के प्रतिष्ठित लोगों समेत विभिन्न स्तर पर आमलोगों की हिस्सेदारी करेगी। यह आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा। इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरुक करेंगे। दूसरी ओर, कोरोना महामारी के बाहर निकलने के लिए सरकार और भाजपा कार्यकर्ता आपसी तालमेल से बेहतरीन प्रयास कर रहे हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को अपराह्न बनारस के मीडिया कर्मियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित प्रेसवार्ता में यह बात कही। उन्होंने मोदी सरकार की व्यापक स्तर पर विभिन्न उपलब्धियां और किये गये प्रयासों को गिनाते हुए यूपी में योगी सरकार की ओर से कोविड-19 से निबटने के लिए चल रहे कार्यों की चर्चा की।
लॉक डाउन-5 में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ने और छात्र, कारोबारी व नौकरीशुदा लोगों में भविष्य को लेकर बढ़ी आशंका से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इस बीमारी से निबटने के लिए वर्तमान में पर्याप्त पीपीई किट आदि उपलब्ध हैं और हम इस महामारी से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। महामारी के चलते बढ़े संकट में जो लोग आशंकित हैं उन्हें पीएम ने सौ फीसदी भरोसा दिलाया है।
महाराष्ट्र को नजरअंदाज कर पश्चिम बंगाल को मदद पहुंचाए जाने से जुड़े प्रश्न के उत्तर में श्री सिंह ने कहा कि सभी राज्यों को उनकी जरूरत के मुताबिक सहायता पहुंचाई जा रही है। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश ने जिस तरह चुनौती को अवसर में बदलने का कार्य किया वह अन्य राज्यों के लिए एक मॉडल साबित हुआ है। सूबे ने 14.75 लाख प्रवासी कामगारों की स्किल मैपिंग का कार्य पूर्ण किया। तीन करोड़ राशन कार्डों के माध्यम से 13.36 करोड़ लोगों तक लाभ पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 12752 स्वंय सहायता समूहों नेलगभग आठ करोड़ रुपये मूल्य के 57 लाख मास्क का तैयार किया। इन समूहों के 380 सदस्यों ने कोरोना योद्धाओं के लिए 27400 पीपीई किट और 8872 लीटर सैनीटाईजर तैयार किया। साथ ही यूपी में इन समूहों ने 106 कम्युनिटी किचन के जरिये 28225 लोगों के भोजन का इंतजाम किया।
श्री सिंह ने कोरोना के संदिग्ध व पॉजिटिव मरीजों के लिए उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में की गयी व्यवस्था समेत प्रवासी श्रमिकों की वापसी के लिए किये गये इंतजामों के बारे में बताया। आगामी दिनों में भाजपा की व्यापक स्तर पर होने वाली वर्चुअल रैली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह रैलियां संगठनात्मक, प्रशासनिक और राज्य के चिहिन्त जनपदों के स्तर पर आयोजित होंगी। एक रैली में पार्टी वर्करों के बजाय समाज के कम से कम 15 सौ विशिष्ट लोग शामिल होंगे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार