कोरोना संकट को देखते हुए अब दो दिन की साप्ताहिक बंदी, ऑड-इवेन फार्मूले पर खुलेंगी दुकानें
गुरुवार शुक्रवार दो दिन बंद रहेगा बाजार
सेनेटाइज मास्क ग्लब्स दुकान पर रखना अनिवार्य
जनसंदेश न्यूज़
शाहगंज/जौनपुर। नगर क्षेत्र में कोविड 19 के विस्फोट के बाद जागरूकता के मद्देनजर कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। आनलॉक टू व एक ही परिवार के छह लोगों के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सुरक्षा उपाय हेतु विचार विमर्श किया गया।
तय किया गया कि आगामी साप्ताहिक बंदी गुरुवार के साथ शुक्रवार को भी बाजार बंद रहेगा। 48 घंटे की बंदी में नपा द्वारा पूरे नगर को सेनेटाइज किया जायेगा। वहीं आड इवेन के तहत दुकानें खुलेगीं। मेनरोड समेत नगर की सभी बाये तरफ की दुकानें शनिवार को बंद रहेगा। अगले दिन दूसरी पटरी की दुकानें खुलेगा। वहीं दुकानदारों को मास्क सेनेटाइजर व ग्लब्स लगाना अनिवार्य हो गया है। पुलिस समेत नपा भी जुर्माना वसूल चालान करेगा।
इस क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र दूबे, चिकित्सा अधीक्षक डा उमाकांत सांयाल, कोतवाली निरीक्षक भारत भूषण तिवारी, नपा अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजदेव यादव, एसआई सितलू राम महेश सिंह लव कुमार शुक्ला मंशाराम, जितेंद्र बहादुर सिंह नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि व सभासद प्रदीप जायसवाल, भुवनेश्वर मोदनवाल सुनील अग्रहरि टप्पू, मकसूद अहमद सिम प्रकाश अग्रहरि सिम्पू अर्पित जायसवाल, संदीप जायसवाल, गणेश चौहान, उमेश चन्द्र अग्रहरि, विशाल साहू आदि मौजूद रहे।