कोरोना पॉजीटिव दामाद के साथ छह दिनों तक रहने वाले सभी की रिपोर्ट आई निगेटिव, स्थानीय प्रशासन व लोगों ने ली राहत की सांस
जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। नगरवासियों के लिए शुक्रवार को राहत भरी खबर आई। कोरोना पॉजीटिव दामाद के साथ छह दिनों तक रहने वाले नगर में वार्ड नंबर 5 निवासी सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। संदिग्धों की रिपोट निगेटिव आने के बाद स्थानीय प्रशासन सहित नगरवासियों ने राहत की सांस ली।
ज्ञातव्य हो कि बीते दिनों वार्ड नंबर 5 निवासी गुप्ता परिवार मुंबई से वापस लौटा था। जहां इनके साथ इनका दामाद भी आया था। कैंट, मुगलसराय व चकिया चिकित्सालय में हुये थर्मल स्कैनिंग के दौरान सभी लोग नार्मल मिले। लेकिन जब इनका दामाद चंदौली के वार्ड नंबर 14 गांधीनगर स्थित अपने घर गया और वहां सैंपल जांच के लिए भेजा गया तो बीते 8 जनू को उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। जिसके बाद चकिया स्थित उनके ससुराल में खलबली मच गई।
स्वास्थ विभाग तुरंत वार्ड नंबर 5 स्थित उनके घर पहुंच कर माता-पिता, दो पुत्री और एक बेटे को क्वांरटाइन सेंटर भेजवाया और उनका सैंपल जांच के लिए भेज दिया। जहां आज आई उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैै, जिसके स्थानीय प्रशासन के साथ ही नगरवासियों ने राहत की सांस ली है।