कोरोना महामारी में योध्दा बने बाल एवं नारी निकेतन संस्था के सदस्य, खुद कर रहे सेनेटाइजेशन


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर कोई अपनी सहभागिता निभा रहा है, कोई भूखे लोगों को खाना खिलाकर, कोई असहायों की मदद कर तो कोई सेनेटाइजेशन कर इस महामारी के खिलाफ अपनी सहभागिता निभाने में जुटा हुआ  है। इसी कड़ी में बाल एवं नारी निकेतन संस्था के सदस्यों द्वारा जगह-जगह सेनेटाइजेशन कर लोगों को कोविड-19 से बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है। 
सोमवार को संस्था के सदस्यों ने फुलवरिया गांव सहित 5 नंबर गेट कोटवा रोड तक सेनेटैजेशन का कार्य किया। इस दौरान संदस्यों ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से हम डरकर नहीं बल्कि डटकर मुकाबले करें और अपने को सुरक्षित रखते हुए आसपास के माहौल को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करें, जिससे इस महामारी से बचा जा सकें। इस मौके पर संस्था के सदस्य विनय कुमार मौर्य, विशाल आनंद, अवधेश कुमार, जितेंद्र पांडेय, राजा उपाध्याय, किशन सोनकर आदि लोग मौजूद रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार