कोरोना के खिलाफ जंग में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी कर रहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ 


प्रमुख पाकिस्तानी समाचार पत्र के संपादक ने किया ट्वीट



जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जिस तरह से तैयारियां की है और आगे बढ़कर हर मोर्चें पर इस जंग को लड़ रह रहे हैं। हर तरफ उसकी सराहना की जा रही है, यहां तक की पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में भी सीएम के फैसलों की जमकर तारीफ हो रही है। पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार के संपादक ने कोरोना के खिलाफ जंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसलों की सराहना की।  
यह हैरत वाली बात है कि कट्टर हिन्दुत्ववादी छवि वाले नेता माने जाने वाले मुख्यमंत्री योगी की दुश्मन मुल्क में तारीफ की जा रही है। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार द डॉन (The Don) के संपादक फहद हुसैन (Fahd Hussain) ने उत्तर प्रदेश (UP) और महाराष्ट्र (Maharashtra) की तुलना वहां के हालात से करते हुए सोशल मीडिया (Social Media) पर लिखा है कि यूपी के फैसलों से सीखें और महाराष्ट्र की गलतियों से सबक लेना होगा।
पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन के स्थानीय संपादक फहद हुसैन ने कोरोना संक्रमण के असर को लेकर यूपी की तुलना अपने देश पाकिस्तान से की है। उन्होंने एक ग्राफ साझा करते हुए लिखा है कि इसे गौर से देखें। पाकिस्तान और भारत (India) के राज्य उत्तर प्रदेश की मृत्यु दर की तुलना करें, जबकि जनसंख्या और साक्षरता दर लगभग समान है।



उन्होंने लिखा है कि यूपी ने लॉकडाउन (LockDown) का कड़ाई से पालन कराया, जबकि हम (पाकिस्तान) नहीं कर सके। लिहाजा, मृत्यु दर में अंतर सामने है। अपने ट्वीट में विदेशी संपादक ने महाराष्ट्र की तुलना भी की है। साथ ही लिखा है कि यूपी में मृत्यु दर जहां पाकिस्तान से कम है, वहीं महाराष्ट्र में ज्यादा, जबकि वहां युवा आबादी और जीडीपी (GDF) प्रति कैपिटा अधिक है। हमें यह जानना चाहिए कि उत्तर प्रदेश ने क्या सही फैसले किए और महाराष्ट्र ने क्या गलतियां कीं।


आपको बता दें कि सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश में अबतक कोरोना के 10536 केस सामने आ चुके है। जिसमें 6185 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है और मरने वालों की संख्या 275 है। सीएम योगी के कुशल रणनीति और नियमों के पालन में सख्ती की बदौलत यूपी काफी हद तक कोरोना के प्रसार को रोकने में कामयाब रहा है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार