कूलर में पानी डाल रहे युवक की करंट की चपेट में आने से हुई मौत



जनसंदेश न्यूज़
अलीनगर/चंदौली। थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 में गुरुवार को कूलर में पानी डालते समय विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 निवासी मोहन जायसवाल का पुत्र श्याम बाबू जायसवाल 25 वर्ष गुरुवार को कूलर में पानी डाल रहा था कि इसी दौरान विद्युत करंट की चपेट में आ गया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए मुगलसराय एक निजी चिकित्सालय में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार