किलर कोरोना ने पूर्वांचल में पकड़ी रफ्तार, बनारस समेत इन-इन जिलों में मिले रिकार्ड पॉजीटिव केस, एक दिन में सबसे अधिक.....


पूर्वांचल में बुधवार को मिले 100 से अधिक संक्रमित


लहरतारा स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर भी पॉजीटिव


भदोही में तैनात लैब टेक्नीशियन के परिजन और कई प्रवासी भी संक्रमित 


जौनपुर 25, वाराणसी 13, गाजीपुर 7, मऊ 10, आजमगढ़ 3 कोरोना के मरीज मिले   


बस्ती में मिले 32, बस्ती 32, सिद्धार्थनगर में 10  नए कोरोना पॉजीटिव


बीएचयू लैब से रिपोर्ट आने के बाद कोविड अस्पताल में किए गए आइसोलेट 

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। यूपी में कुल संक्रमितों की संख्या 8874 हो गई है। फिरोजाबाद में संक्रमित महिला पार्षद की मौत हो गई है। यूपी में मंगलवार को 369 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए थे। बीते एक पखवाड़े में यह चौथा मौका था जब एक दिन में 300 से अधिक मरीज सामने आए। इससे पहले 19 मई को 323, 21 मई को 341 केस और 31 मई को 378 केस सामने आए थे।  
वाराणसी के लहरतारा स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर समेत 13 लोगों में कोरोना की पुष्टि बुधवार को हुई। आईएमएस बीएचयू की माइक्रोबायोलॉजी लैब से रिपोर्ट आने के बाद सभी को कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले ही संक्रमित हुए भदोही में तैनात लंका के प्रज्ञा नगर कालोनी निवासी लैब टेक्नीशियन के चार परिजनों और 8 प्रवासियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 203 हो गई है। जौनपुर जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के 25 लोग पॉजीटिव मिले हैं। सीएमओ डॉ रामजी पांडेय ने इसकी पुष्टि की है। अब जिले में कोरोना केस की संख्या 207 हो गई है। वहीं आज 15 मरीज ठीक भी हुए हैं। कुल ठीक मरीजों की संख्या अब 110 हो गई है, जबकि तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं अब एक्टिव केस 94 हो गए हैं। 
गाजीपुर जिले में बुधवार की सुबह सात कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य ने की है। सभी 23 से 25 मई के बीच महाराष्ट्र से आए थे। इनका सैंपल 27 मई को जांच के लिए भेजा गया था। जिले में मरीजों की संख्या 132 तक पहुंच गई है। जबकि अबतक 2747 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं। इसमें से 2377 की रिपोर्ट आ चुकी है। 132 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जबकि संक्रमित मरीजों में से 68 को ठीक किया जा चुका है। अभी भी 377 की रिपोर्ट आना बाकी है।
मऊ जिले में बुधवार को सुबह 10 कोरोना मरीज मिले हैं। सीएमओ डॉ एससी सिंह ने इसकी पुष्टि की है। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 50 पहुंच गई है। वहीं संक्रमितों में से 10 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है।
आजमगढ़ में भी बुधवार को तीन नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। इसमें एक सीएचसी मेहनाजपुर का वार्ड बॉय है। बता दें कि यहां का फार्मासिस्ट पहले ही संक्रमित मिल चुकी है। इसके अलावा रानी की सराय और राजेपुर में भी एक प्रवासी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके मिश्रा ने तीन नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 123 पहुंच गई है। इसमें 107 अभी भी सक्रिय हैं। 13 मरीज ठीक हो चुके हैं और तीन की मौत हुई है।  बस्ती जिले में मंगलवार को देर रात और बुधवार की सुबह बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से आई रिपोर्ट में 32 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 230 हो गई है। इसकी पुष्टि प्रभारी सीएमओ डॉ. फख्ररे यार हुसैन ने की है। सिद्धार्थनगर में एक ही परिवार के 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। परिवार खेसराहा ब्लॉक का रहने वाला है। परिवार पांच बड़े सदस्यों के साथ पांच बच्चे भी पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएमओ डॉ. सीमा राय ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस की संख्या बढ़कर 136 हो गई है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार