कलाकारों ने चित्रकला से बतायी पीएम की उपब्धि,दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने की दिखी झलकी
आनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता व प्रर्दशनी का आयोजन
वाराणसी। आर्टिस्टी आफ वूमेन की ओर से सप्ताहव्यापी चलने वाली अॉनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता और प्रदर्शनी नव जागरण के माध्यम से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने के झलकि यों का प्रर्दशन किया गया।
कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के दृश्य कला संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. हीरालाल प्रजापति के उद्बोधन से प्रारम्भ हुआ। महामारी के इस आपात काल में सभी कलाकारों ने इसे सकारात्मक रूप से लिया और उत्साह के साथ अपनी प्रविष्टियां भेजीं। वरिष्ठ कलाकारों में अजीत वर्मा, मदन लाल, स्वप्निल जैन, अल्का चढ्ढा, गोपाल रॉय, शुभम स्वामी, पवन टंक, श्रेयांसी मनु, सुनीता मीना, मिठाई लाल, जयंत प्रतिभा त्रिपाठी, रमेश बैकनी, रश्मि सक्सेना, कामना चौहान, निरुपमा टंक, बरखा रानी, कल्पना चौधरी, नीलम कांत, विजय बारासारा आदि 46 कलाकारों ने और 94 अन्य कलाकारों ने प्रतिभाग किया। वरिष्ठ और कनिष्ठ दोनों वर्गों के छह सर्वश्रेष्ठ कृतियों को सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में वाराणसी से वरिष्ठ चित्रकार वेद प्रकाश मिश्रा और झारखंड के प्रसिद्ध चित्रकार प्रवीन करमाकर थे। वरिष्ठ कलाकारों में प्रथम स्थान पर आगरा की रश्मि द्वितीय पर कोलकाता के गोपाल रॉय, तृतीय गुजरात के अजित वर्मा तथा सांत्वना पुरस्कार में प्रथम इन्दौर के स्वप्निल जैन, द्वितीय राजस्थान की श्रेयांशी मनु, विजय बारसा राजस्थान के रहे। कनिष्ठ वर्ग में वाराणसी के संजय यादव प्रथम दिल्ली की दीकशिका सेवालिया द्वितीय वाराणसी की शिवानी कुमारी तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार में प्रथम स्थान पर नेहा सिंह बिहार से रोशनी यादव वाराणसी से तथा शालिनी सिंह वाराणसी से तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम की संयोजक डॉक्टर शारदा सिंह ( संस्थापक अध्यक्ष आर्टिस्ट्री आफ वूमेन), उपसयोजक सुमित घोष और समन्वयक डॉ. उत्तम ओझा जी है।