Keep it up Chandauli : तीन और मरीज हुए पूरी तरह से चंगा, अब रह गये सिर्फ इतने....इन-इन गांवों के हैं युुुुवक 



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद में सोमवार को कोरोना से संक्रमित तीन और मरीज पूरी से तरह से स्वस्थ हो गये। स्वस्थ हुए मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। हालांकि इस दौरान उन्हें एक सप्ताह तक होम क्वांरटाइन रहने की सलाह दी गई। तीन और मरीजों के ठीक होने के बाद जनपद में अब सिर्फ 7 एक्टिव केस रह गये है। 
सोमवार को कोविड एल0-1 अस्पता, ई.एस.आई.सी., पाण्डेयपुर, वाराणसी से आई रिपोर्ट के अनुसार स्वस्थ होने वाले मरीजों में शहाबगंज ब्लाक के भूषीकृतपुरवां निवासी, सकलडीहा के दिघवट एवं धानापुर के धरांव निवासी मरीज पूरी तरह से चंगा हो गये है। अब इन सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। सभी को ऐहतियात के तौर पर होम क्वारटीन में रहने की सलाह दी गई। 


 


 


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार