कहीं खतरनाक ना हो जाये कोरोना कहर, रहे सावधान, आज भी मिला एक संक्रमित मरीज, संख्या हुई 123
जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। कोरोना संक्रमण से जिले की हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कोरोना कस पर लगाम नहीं लग पा रहा है। शहर से अब गांव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। विभिन्न महानगरों से लौटे प्रवासियों ने न सिर्फ जनपद में इस बीमारी का बोझ बढ़ा दिया है, बल्कि पिछले कुछ वक्त तक सुकून महसूस कर रहे आमजन को भी दहशत में डाल दिया है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 123 मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को एक युवक की जांच कोरोना पॉजीटिव मिली है। इसके पहले कासिमाबाद तहसील के सुरवत नसीरपुर में 14 कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया था। लगातार किलर कोरोना के आक्रमण से जिले में खतरा बढ़ गया हैं। चिंता की बात यह है कि एक वक्त तक लोग कोरोना से सतर्क थे, लेकिन वर्तमान में छूट के बाद बेपरवाह हो गए है। वहीं हर दिन मरीजों की संख्या में भारी इजाफा होता जा रहा है। इस हिसाब से बड़ा खतरा हो सकता है। वही अब तक 68 मरीजों के ठीक होने की खबर है। साथ ही कोरोना संक्रमित गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर संपर्क में आए लोगों की सैम्पल जांच के लिए चिन्हित किया जा रहा है। परिवार को क्वारंटीन करने की तैयारी चल रही है।